मधुबनी : जिले के जयनगर में व्यापारिक संस्थान कैट के द्वारा स्थानीय समाजसेवी सह व्यापारी स्व. सरदार कृपाल सिंह के तैल्यचित्र का अनावरण एवं उनके तैल्यचित्र पर पुष्प अर्पण कर उनको श्रद्धांजलि दी गई. ये कार्यक्रम कैट के जयनगर स्तिथ कार्यालय में संपन्न हुआ. तत्पश्चात खरगा गली स्थित सूड़ी विवाह भवन में व्यापारियों के साथ संवाद सह सम्मान समारोह कार्यक्रम भी किया गया. सबसे पहले दीप प्रज्वलित किया गया. तत्पश्चात आगत सभी अतिथियों का मिथिला परंपरा अनुसार पाग, माला ओर दोपट्टा से सम्मानित किया गया.
इस कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए बिहार के पूर्व पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि बिहार सरकार और बिहार पुलिस कटिबद्ध है व्यापारियों के सुरक्षा के लिए. किसी भी तरह की कोताही व्यापारियों से जुड़े मामले में बर्दाश्त नही की जा सकती. उन्होंने कहा कि व्यापारी ही सबसे ज्यादा टैक्स भरते हैं, ओर उससे पूरा देश-प्रदेश का गुजारा होता है. मिथिला की धरती से मेरा विशेष लगाव रहा है. यहां का आतिथि स्नेहिल ओर आदरभाव से भरा हुआ है, जिससे मन प्रफुल्लित हो जाता है. ऐसे कार्यक्रम होंगे, ओर हमें बुलाया गया तो निश्चित तौर पर आऊंगा.
वहीं, इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैट के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अशोक वर्मा ने व्यापारियों के साथ संबोधन में बताया कि हमारी संस्था व्यापारियों के लिए तत्पर है. उनका हित हमारे लिए सर्वोपरि है. अगर कोई भी व्यापारी जो हमारी संस्था से नहीं भजय जुड़ा हुआ है. अगर उनको कोई दिक्कत या परेशानी होती है, ओर वो हमसे संपर्क करते हैं तो हमलोग तुरंत उनकी सहायता करते हैं और करते रहेंगे. ये संस्था व्यापारियों के लिए है ओर व्यापारियों का हित सबसे पहले है हमारे लिए.
वहीं इस कार्यक्रम का मंच संचालन कैट जयनगर के अध्यक्ष प्रीतम बैरोलिया ने किया. इस कार्यक्रम में अजिताभ कुमार (पुलिस महानिरीक्षक, दरभंगा प्रमंडल), डॉ. सत्यप्रकाश (एसपी, मधुबनी), डॉ. शौर्य सुमन (एएसपी, जयनगर), बेबी कुमारी (एसडीओ, जयनगर), अशोक वर्मा (बिहार प्रदेश अध्यक्ष, कैट), रमेश गांधी (बिहार प्रदेश महासचिव, कैट), रंजीत गुप्ता (कैट महासचिव, जयनगर) ने भी सभा को संबोधित किया. वहीं इस कार्यक्रम में समाजसेवी संगठनों, समाजसेवी लोगों और पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया.
पप्पू पूर्वे की रिपोर्ट