द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय अपनी भागवत कथा की तारीख आगे बढ़ा दी है। उन्होंने कहा है कि स्वास्थ्य गड़बड़ी और अन्य अपरिहार्य की वजह से 16 जुलाई को वृंदावन में होने वाली भागवत कथा मैं नहीं कर पाऊंगा।
पूर्व डीजीपी ने ट्वीट कर कहा है कि, ‘थोड़ी स्वास्थ्य में गड़बड़ी और कतिपय अन्य अपरिहार्य कारणों से 16 जुलाई से वृंदावन में होने वाली मेरी भागवत कथा की तिथि आगे बढ़ गयी है। अब 25 जुलाई से 31 जुलाई तक रोज 3 बजे दिन से 6 बजे शाम तक सुभारती टीवी पर वृंदावन से होने वाली मेरी भागवत कथा सुनी जा सकती है।’

आपको बता दें कि 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी और बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय हाल ही में अपने नए अवतार को लेकर सुर्खियों में आए थे। वे कथा सुनाते हुए वे लोगों को कानून की धाराएं समझाते हैं। उन्होंने एएसपी, एसपी, एसएसपी, आईजी, आईजी और एडीजी के तौर पर बिहार के 26 जिलों में अपनी सेवाएं दी हैं।
अपने नए अवतार को लेकर सोशल मीडिया पर गुप्तेश्वर पांडेय चुलबुल पांडेय के तौर पर मशहूर हैं। पूर्व डीजीपी ने कहा था कि एक समय ऐसा आता है जब आप जीवन के उद्देश्य को जानना चाहते हैं और ईश्वर को जानना चाहते हैं। मैं कोई अपवाद नहीं हूं। मेरी दिलचस्पी अब भगवान में है और यह परिवर्तन अचानक नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि मैं 14 साल की आयु से ही हनुमान जयंती जैसे अलग-अलग मौकों पर लोगों को मंदिर में प्रवचन सुनाया करता था। आध्यात्म में मेरी शुरू से रुचि रही है। इसमें नया कुछ नहीं है।