PATNA: बिहार की राजधानी पटना में भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। इसमें मुख्य रूप से बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे मुख्य कथावाचक के रूप में मौजूद रहेंगे। भागवत कथा के साथ साथ महायज्ञ का भी आयोजन किया जाएगा।
भागवत कथा के आयोजन को लेकर आज राजधानी पटना में कलश शोभा यात्रा निकाली गई। यह कलश शोभा यात्रा पटना के एनआईटी घाट से शुरू होकर पुरानी बस स्टैंड मीठापुर तक
निकाली गई। जिसमें सैंकड़ों भक्तो ने भाग लिया। हर चौक चौराहे पर भक्तों के स्वागत के लिए खास व्यवस्था की गई थी।
कल से सात दिवसीय भागवत कथा और महायज्ञ का आयोजन को लेकर तमाम तैयारी पूरी कर ली गई है। जिसमें बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे कथावाचक की भूमिका में होगें। भारत ही नहीं देश के कई जगहों पर पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे कथावाचक कर चूके हैं।
उनकी शैली से लोग काफी प्रभावित हैं। इस बात की पूरी जानकारी भागवत कथा के आयोजन समिति के संयोजक गौरव प्रकाश ने मीडिया से बातचीत के दौरान दी।
पटना से विशाल की रिपोर्ट