PATNA: बिहार की राजनीति में गठबंधन टूटने के बाद अब बिहार भाजपा पलटवार के पूरे मूड में हैे। सीएम नीतीश के उस बयान के बाद जिसमें उन्होंने कहा कि भाजपा लोकसभा में 50 सीटों पर सिमट जाएगी। भाजपा की तरफ से बिहार के डिप्टी सीएम ने सीएम नीतीश को आईना दिखाते हुए उन्हें पहले सूर्य नमस्कार करने की सलाह दी है वहीं मुहावरा कहते हुए कहा कि पीएम की बराबरी करना मतलब सूर्य को दीपक दिखाना है।
दरअसल जेडीयू की राज्य और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अहम बैठक चल रही है। पार्टी के प्रवक्ता के साथ साथ सभी बड़े नेता भाजपा पर आरोप लगा रहे हैं। पीएम मोदी को लेकर लोकसभा चुनाव 2024 की भविष्यवाणी भी की जा रही है।
इसी कड़ी में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने बड़ा बयान देते हुए साफ कहा कि जदयू का ये कहना हंसी वाली बात है, 50 सीटों पर बीजेपी को समेटना मुख्यमंत्री के अंदर के अवसाद अब धड़कने लगा है। इस तरह के बयान से जदयू भाजपा से अलग होकर चुनाव करने पर लोकसभा की 2 सीटों जीती थी। भाजपा के साथ होने पर फिर उन्हें 16 सीट पर जीत हासिल हुई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बराबरी की बात करना सूर्य के दीपक दिखाने जैसा है। मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश नीतीश कुमार बचा नहीं सके। बीजेपी ने जदयू को सीट कम होने पर भी उन्नति करने का मौका दिया। सीएम नीतीश कुमार को जितनी सीटें आती थी ना वह सरकार बनाने के लायक थे और ना अपनी सीटों को बढ़ा सकें। इस तरह की बात कर प्रधानमंत्री बनने का सपना को पूरा करने की कोशिश करने में लगे हुए है। विपक्षी एकता को जोड़ने की बात कर रहे हैं नीतीश कुमार।
तेलगाना के मुख्यमंत्री के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोआर्डिनेशन नहीं दिखा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बातों से ज्यादा उठा-बैठक हो रहा था। अभी कई विपक्षी दलों के साथ बैठक करनी है। आगे क्या क्या होगा विपक्षी दलों के साथ मिलकर प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं। कितना सूर्य नमस्कार करना पड़ेगा इनको आगे आगे देखिए।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट