PATNA : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने नीतीश कुमार की शराबबंदी कानून पर एक बार फिर से सवाल उठाए हैं। साथ ही सुशील मोदी सीधे तौर पर कहा है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लगातार शिथिल होता दिख रहा है और पूरी तरह बेअसर है। इतना ही नहीं गुजरात की तरह पर्यटक और बीमारों के लिए शराब का परमिट शुरू कर दिया जाना चाहिए।
इससे यह साफ है कि राज्य सरकार पूर्ण शराब बंदी लागू करने में विफल है। 2016 में 1 बोतल शराब मिलने पर मकान और वाहन जब्त करने का कानून था। आज शराब माफिया के दबाव में मामूली जुर्माना लगाने पर आ गए हैं। बिहार में गुजरात की तरह ही परमिट व्यवस्था लागू करनी चाहिए। ताकि बीमार लोगों को मेडिकल ग्राउंड पर और पाठकों के लिए सीमित क्षेत्र में शराब की आपूर्ति आसान हो सके।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट