JHARKHAND : बड़ी खबर झारखंड से आ रही है। जहां जमीन घोटाला मामले के आरोपी रांची के पूर्व DCछवि रंजन को आजईडी कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय जेल भेज दिया गया है। बता दें कोर्ट में पेश करने से पहले आईएएस छवि रंजन का मेडिकल जांच सदर अस्पताल के डॉक्टरों की देख रेख में किया गया।
आपको बता दें कि ,छवि रंजन का बीपी,शुगर,पल्स आदि सभी सामान्य हैं। उनका कोविड टेस्ट भी निगेटिव आया है। ईडी के अधिकारी दो गाड़ियों में ईडी ऑफिस से आईएस छवि रंजन को लेकर ईडी कोर्ट पहुंचे. दिनेश कुमार राय की अदालत में छवि रंजन को पेश किया गया। गौरतलब है कि ईडी रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन को जमीन घोटाला मामले में गुरुवार को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है।
वहीं छवि रंजन पर रांची के बरियातू क्षेत्र में सेना के कब्जे वाली 4.55एकड़ जमीन एवं सदर थाना क्षेत्र के चेशायर होम रोड स्थित एक एकड़ जमीन की फर्जी दस्तावेज के आधार पर खरीद-बिक्री मामले में संलिप्तता का आरोप है।
झारखंड से गौरी रानी की रिपोर्ट