द एचडी न्यूज डेस्क : कांग्रेस के पूर्व विधायक भरत प्रसाद सिंह ने अपने ही नेताओं पर अपशब्द शब्द का इस्तेमाल किया है. उन्होंने एक बार फिर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और अखिलेश सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि दोनों चोर हो गए हैं. उन्होंने सीधे तौर पर चोर साबित कर दिया.
उन्होंने कहा कि एमएलसी और विधायकों को तोड़कर सरकार में शामिल होने जा रहे थे. भरत प्रसाद सिंह ने कहा कि मीडिया में जब खबरें आने लगी तब जाकर मदन मोहन झा और अखिलेश सिंह अलर्ट हो गए. उसी वक्त शक्ति सिंह गोहिल चुनाव प्रभारी ने अपना पदभार छोड़ा और नए चुनाव प्रभारी बिहार के बनाए गए है. उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव में टिकट बेचने का आरोप सदानन्द सिंह, मदन मोहन झा, अखिलेश सिंह और शक्ति सिंह गोहिल पर आरोप लगाया.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट