SITAMARHI : शनिवार को काला शनिवार होने से उस वक्त बाल-बाल बच गया जब कांग्रेस की पूर्व विधायक भावना झा दल बल के साथ पटना से सीतामढ़ी जा रही थी। पूर्व विधायक भावना झा सीतामढ़ी में एक कार्यक्रम में शिरकत करने वाली थी। तभी सैदपुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 77 पर बाइक सवार तीन युवक को बचाने में उनकी लग्जरियस कार पलट गई।
इस हादसे में पूर्व विधायक के पीए को गंभीर चोट लगी है। हादसे के बाद सीतामढ़ी डीएम मनीष कुमार मीणा अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने पूर्व विधायक भावना झा घायल ड्राइवर और पीए से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। डीएम मनीष कुमार मीणा ने इस दौरान डॉक्टरों से भी बातचीत की और हालात का जायजा लिया। डीएम ने समुचित इलाज का निर्देश भी दिया।
आपको बता दें कि लग्जरियस कार होने की वजह से किसी को ज्यादा चोट तो नहीं आई लेकिन हादसे की तस्वीर देखकर पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट