द एचडी न्यूज डेस्क : छोटे साहब के नाम से प्रसिद्ध पूर्व मुख्यमंत्री स्व. सत्येंद्र नारायण सिन्हा की आज जयंती है. इस अवसर पर श्रीकृष्णापुरी स्थित सत्येंद्र नारायण सिन्हा पार्क में उनकी आदमकद मूर्ति पर माल्यार्पण का कार्यक्रम हुआ. कोरोना के प्रभाव एवं लाकडाउन के कारण हालांकि आधिकारिक तौर पर आज जयंती नहीं मनाई गई.
सरकार की ओर से पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने माल्यार्पण किया. छोटे साहब के पुत्र एवं पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार ने भी माल्यार्पण किया. पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, प्रतिभा सिंह, राकेश कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह और कुमार विजय सहित अन्य कई गणमान्य लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया. छोटे साहब के आवास ‘सोपान’ में भी उनके चित्र पर आगंतुकों ने माल्यार्पण किया.
उपेंद्र कुमार की रिपोर्ट