द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार चुनाव के अंतिम चरण का मतदान अभी बाकी है और ऐसे में बिहार के सियासी गलियारे में हलचल तेज हो गई है. दरअसल, तेजस्वी यादव ने बिहार चुनाव के नतीजों से पहले ही राजद की सरकार बनने का दावा ठोक दिया है. तेजस्वी ने कहा था कि नौ नवंबर को लालू यादव जेल से बाहर आएंगे और 10 नवंबर को बिहार में राजद की सरकार बनेगी.
लेकिन हम प्रमुख व पूर्व सीएम जीतन राम मांझी को यह बात रास नहीं आई. और उन्होंने लालू यादव मामले में सुनवाई टलने की बात पर बड़ा हमला बोला है. मांझी ने तेजस्वी के इस बयान का जवाब देते हुए कहा है कि न नौ नवंबर को लालू जी जेल से छूटेंगें और ना 10 नवंबर को उनकी सरकार बनेगी.
पूर्व सीएम मांझी ने कहा है कि तेजस्वी यादव, नौ नवंबर वाला फैसला तो आज ही आ गया और 10 नवंबर का फ़ैसला भी जनता ने कर दिया है. ना नौ नवंबर को लालू जी जेल से छूटेंगें और ना 10 नवंबर को आपकी सरकार बनेगी.