RANCHI: CPM नेता सुभाष मंडा के हत्या के बाद पूरे राज्य में आक्रोश का माहौल है । भाजपा के नेता लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं । इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास आज सुभाष मुंडा के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे हैं । इस दौरान उन्होंने बात करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार में लगातार आदिवासियों की हत्या हो रही है । राज्य में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है । इस राज्य में माफिया गिरोह और संगठित अपराध गिरोह की समानांतर सरकार चल रही है । सुभाष मुंडा की हत्या की जांच सीबीआई से कराने की अनुशंसा रघुवर दास ने हेमंत सरकार से की है ।
राज्य में माफिया चला रहे सरकार
आगे रघुवर दास ने कहा कि जब मेरी सरकार थी तब अपराधी हो या नक्सली बिल में घुसे रहते थे । आज राज्य में अराजकता की स्थिति है । अगर मुख्यमंत्री को थोड़ा भी शर्म होगा तो वह सीबीआई जांच कराएंगे । सुभाष मुंडा झारखंड का उगता हुआ सूरज थे । हेमंत सोरेन सरकार नहीं चला रहे हैं बल्कि यह सरकार माफिया चला रहे हैं । इसके साथ ही उन्होंने अन्य कई घटनाओं का भी जिक्र किया । साथ ही परिवार का ढांढस बांधा । उनके साथ भाजपा विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा , हटिया विधायक नवीन जयसवाल और पांकी विधायक भी मौजूद हैं।