द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना से संक्रमित बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की सेहत स्थिर है. उन्हें सांस लेने में तकलीफ के बाद ऑक्सीजन सपोर्ट कर रखा गया है. मांझी का फिलहाल पटना एम्स में इलाज जारी है. एम्स की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया है कि सांस लेने में तकलीफ की वजह से उन्हें ऑक्सीजन पर रखा गया है.

आपको बता दें कि 13 दिसंबर को मांझी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. अपनी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने ने खुद ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी थी.
