नरौरा : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ बुलंदशहर जिले के नरौरा राज घाट पर हुआ. उनके बेटे राजवीर सिंह ने उन्हें मुखाग्नि दी. 21 अगस्त को कल्याण सिंह का निधन हो गया था. वो 89 साल के थे और पिछले करीब डेढ़ महीने से अस्पताल में भर्ती थे. उनके अंतिम संस्कार में सीएम योगी आदित्यनाथ, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई बड़े नेता शामिल हुए.
राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
बुलंदशहर के नरौरा में उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम कल्याण सिंह का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हो रहा है. वहीं केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर को बुलंदशहर के नरौरा में श्रद्धांजलि अर्पित की.
आपको बता दें कि कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ा है. बंसी घाट पर मौजूद पुरोहित ने बताया कि अंतिम संस्कार के लिए विशेष तौर पर चंदन, पीपल व आंवला की लकड़ियों को मंगवाया गया. साथ ही फूल मालाओं से बेदी को सजाया गया है. रंगोली बनाकर मंत्रों को अंकित किया गया है.
पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह का शनिवार को रात सवा नौ बजे लखनऊ स्थित एसजीपीजीआई में निधन हो गया था. वह 89 वर्ष के थे. वह पिछले काफी समय से बीमार थे. कल्याण सिंह को गत चार जुलाई को संक्रमण तथा स्वास्थ्य संबंधी कुछ अन्य समस्याएं होने पर एसजीपीजीआई के गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती कराया गया था. उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था.
कल्याण सिंह का सफर
गौरतलब है कि कल्याण सिंह का जन्म पांच जनवरी 1932 को हुआ था. 1991 में वो पहली बार उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे. दूसरी बार वो साल 1997-99 तक मुख्यमंत्री रहे. कल्याण सिंह के के मुख्यमंत्री रहते हुए छह दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद विध्वंस की घटना हुई थी. बाबरी विध्वंस के बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था. साल 2009 में उन्होंने समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली थी. 26 अगस्त 2014 को वे राजस्थान के राज्पाल बने थे. 2004 में बुलंदशहर से बीजेपी से सांसद बने थे. साल 2009 में एटा से निर्दलीय सांसद बने. 2010 में कल्याण सिंह ने अपनी पार्टी जन क्रांति पार्टी भी बनाई थी.