PATNA : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एक बार फिर शराबबंदी कानून को लेकर प्रशासन भूमिका पर सवाल दाग दिया है। उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून के तहत अधिकांश गरीबों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही अधिकारियों की मनमानी की वजह से गरीब गुरबा लोग जेल में बंद है।
वहीं मौके पर जीतन राम मांझी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल्द ही सर्वदलीय बैठक बुलाने वाले हैं और उम्मीद है कि उसमें लचीलापन लाया जाएगा। लेकिन इस दौरान जो लोग परेशान हैं उसकी वजह जीतन राम मांझी ने सरकारी पदाधिकारियों को दोषी ठहराया। वहीं यह कहा जा रहा है कि जीतन राम मांझी एनडीए में शामिल हो सकते हैं।
इसको लेकर मांझी ने सीधे तौर पर जवाब दिया है कि मांझी तो एनडीए में शामिल नहीं होगा। लेकिन एनडीए के कई नेता जरूर महागठबंधन में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं। शराबबंदी को लेकर मांझी बोले ,जो पिएगा उसे दो महीने जेल में रखिये फिर छोड़ दीजिये।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट