देहरादून : कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत चुनाव हार गए हैं. उत्तराखंड की लालकुआं विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे पूर्व सीएम और पार्टी के दिग्गज नेता हरीश रावत चुनाव हार गए हैं. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी के डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने हरीश रावत को लगभग 14,000 वोटों से हरा दिया है.
प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री हरीश रावत सातवें राउंड की मतगणना के दौरान करीब 11 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं. इस दौरान हरीश रावत की ओर से मतगणना स्थल पर तैनात कांग्रेस पार्टी के एजेंट भी उम्मीद छोड़ते नजर आए. पार्टी के कई एजेंटों ने काउंटिंग स्थल छोड़ दिया था.