रांची : केंद्र ने विद्युत मद की राशि 1417.5 करोड़ रुपए की राशि जो काटी गई है. उसको लेकर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने प्रदेश कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन कर केंद्र सरकार पर भड़ास निकाली. प्रदेश का जो कोयले की रॉयल्टी, GST बकाया है कम से कम उसमें से 1000 करोड़ रुपए तो राज्य सरकार को दे देते. ताकि प्रदेश में विकास योजनाओं को गति मिलती. प्रदेश सरकार नई योजनाओं को शुरू कर सके. झारखंड से ज्यादा का बकाया दूसरे कई राज्य सरकारों के पास है पर उन राज्यो का पैसा क्यों नही काटा गया.
केंद्र का जो रवैया प्रदेश सरकार के साथ रहा है इससे लागता है कि वो राज्य सरकार को तंग और अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है. वहीं प्रदेश में वर्तमान राजनीतिक वाद-विवाद पर उन्होंने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री का संतुलन खो चुके हैं. मुख्यमंत्री रहते हुए भी इनका संतुलन खो चुका था.
गौरी रानी की रिपोर्ट