PATNA: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से०) के राष्ट्रीय संरक्षक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भिखारी ठाकुर परंपरा के आखिरी कलाकार पद्म श्री रामचंद्र मांझीं के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मैं रामचंद्र मांझीं जी की निधन की सूचना से आहत हूं।
रामचंद्र मांझी के निधन से एक युग अंत का हुआ । रामचंद्र मांझीं एक बेजोड़ कलाकार थें । ईश्वर उनके आत्मा को शांति एवं परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें । रामचंद्र मांझी की कला विलुप्त ना हो इसलिए मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह करता हुं कि उनके धरोहर को सुरक्षित रखने के लिए उनके परिजनों को तमाम सरकारी सुविधा दी जाए । साथ ही उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाए।
हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार सरकार में अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण मंत्री डॉ० संतोष कुमार सुमन ने रामचंद्र मांझी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उनका निधन कला संस्कृति जगत के लिए अपूरणीय क्षति है ।