रायपुर : छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. बुधवार रात अजीत जोगी को एक बार फिर कार्डियक अरेस्ट हुआ. वहीं पिछले एक हफ्ते से लगातार उनके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव जारी है. डॉक्टरों की मानें को फिलहाल उनकी स्थिति हिमो डाइनामिकली स्थिर बनी हुई है. उन्हें ट्यूब के जरिए खाना दिया जा रहा है, तो वहीं वेंटिलेटर के माध्यम से सांस दी जा रही है.
नौ मई से अजीत जोगी का इलाज रायपुर के श्री नारायणा अस्पताल में किया जा रहा है. अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. सुनील खेमका के हवाले से गुरुवार रात अजीत जोगी का मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया. अस्पताल के मुताबिक अजीत जोगी का स्वास्थ्य हिमो डाइनामिकली स्थिर है. 27 मई की रात उनको कार्डियक अरेस्ट हुआ था. उसके बाद उनके स्वास्थ्य में कोई क्रिटिकल इवेंट नहीं हुआ है.
डॉक्टर लगातार कर रहे मॉनिटरिंग
कार्डियक अरेस्ट के बाद डॉक्टरों की विशेष टीम लगातार अजीत जोगी के सेहत की मॉनिटरिंग कर रही हैं. उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. डॉ. खेमका ने कहा है कि अजीत जोगी की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. सेकण्ड हेल्थ काउंट के जरिए उन्हें ऑब्जर्व किया जा रहा है.