KAIMUR : रामगढ़ भाजपा के पूर्व विधायक श्री अशोक कुमार सिंह ने नुआंव के लोहिया जगदेव इंटर कॉलेज में मंगलवार को आयोजित जगदेव बाबू की 101वीं जयंती का उद्घघाटन किया। इससे पूर्व उन्होंने जगदेव प्रसाद के स्मार्ग पर माल्यार्पण किया।इसके साथ ही उद्घाटन के दौरान भाषण में पूर्व विधायक ने कहा की, जगदेव बाबू किसी जाति की लड़ाई नहीं लड़ी थे , बल्की समाज के लिए लड़े और आज वो हमारे बीच नहीं है लेकिन उनको मिटाने वाले खुद हार गए।
उन्होंने इस अवसर पर आई मिशन गीत गाती सरोज त्यागी जो उतर प्रदेश से चलकर आई थी। उनके तरफ इशारा करते हुए पूर्व विधायक ने कहा की यह बिहार की धरती है। जहां भगवान श्री राम ,महात्मा गांधी आए.जहा से शांति का संदेश पूरे विश्व को दिया गया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा की जगदेव बाबू जिस विचार धारा की लड़ाई लड़ते थे उसिका परिणाम है की आज हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एक चाय बेचने वाला बना यह उसी का परिणाम है.इतना ही नहीं अपने इस बयान को जारी रखते हुए बोले , आज देश की राष्ट्रपति एक आदिवासी दलित समुदाय से आती है।उन्होंने इस अवसर पर संस्था डिग्री कॉलेज के रूप में चले. इसके लिए मुझसे जो भी सहयोग होगा वह करता रहा हूं, और आगे भी करूंगा।
वहीं समारोह की अध्यक्षता श्री रामजी सिंह कुशवाहा ने किया और संचालन श्री डॉक्टर अरविंद सिंह ने किया। इस समारोह को कॉलेज के प्रबंधक श्री शिवजनाम सिंह प्राचार्य ललन सिंह पूर्व रेलवे स्टेशन के रिटायर कर्मी एसपी सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य श्री हारुन अंसारी, भाजपा प्रवक्ता श्री राजीव श्रीवास्तव, श्री नमोनारायण चतुर्वेदी, श्री रामाकांत सिंह, श्री विजय सिंह, श्री रिंकू राय, श्री अमित कुशवाहा, श्री राजेश कुशवाहा, श्री मंजूर खां, श्री आतिफ खां, श्री भारत सिंह, श्री दीनानाथ सिंह, श्री शक्ति राय, श्री जोखन सिंह श्री मुन्ना सिंह, श्री अछैवर सिंह, श्री संदेश चौधरी, श्री बल्ली राम, श्रीमती प्रेमा सिंह, श्रीमती स्वेता, सिंह श्री उपेन्द्र यादव, श्री रामायण सिंह, श्री सुरेन्द्र सिंह, श्री लक्ष्मन सिंह सहित दर्जनों लोग मंच पर उपस्थित थे। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में बुद्धजीवी लोग उपस्थित रहें।
कैमूर से अमित कुमार की रिपोर्ट