द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में विधानसभा चुनाव चरम पर है. सभी पार्टियां दनादन चुनावी रैली कर रहे हैं. हर पार्टी के नेता नामांकन भी लगातार कर रहे हैं. बिहार में तीन चरण में विधानसभा चुनाव होना है. चुनाव की शुरुआत 28 अक्टूबर से होना है. जबकि मतगणना 10 नवंबर को होना है. बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय नेता रामेश्वर प्रसाद चौरसिया अपनी पार्टी छोड़ लोजपा का दामन थाम लिया है. वह सासाराम विधानसभा सीट से लोजपा के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे हैं. रामेश्वर चौरसिया अपने विधानसभा क्षेत्र में दनादन चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
आपको बता दें कि रामेश्वर चौरसिया मंगलवार को सासाराम में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. चुनावी सभा में ही बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी पर जमकर बरस पड़े. उन्होंने डिप्टी सीएम को चुनावी रैली में जमकर हमला किया. रामेश्वर चौरसिया को बीजपी ने पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित भी कर दिया है. रामेश्वर चौरसिया के साथ-साथ पूर्व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह को भी पार्टी से निकाल दिया गया है. वह भी बगावत करके लोजपा का दामन थाम लिया है. राजेंद्र सिंह दिनारा विधानसभा सीट से लोजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.