PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर बार-बार अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एक बार फिर जहर उगला है।बता दें कि ,जीतन राम मांझी ने राम पर फिर दिया विवादित बयान देते हुए कहा कि , जीतन राम मांझी को राम नहीं रावण पसंद है।
आपको बता दें कि , जीतन राम मांझी ने रावण की तुलना में राम से करते हुए कहा कि , रामायण में रावण को नीचा दिया गया और राम को ऊपर रखा गया। अपनी निजी सोच बताते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि कर्मकांड के मामले में रावण श्री राम से बहुत आगे है। रावण का चरित्र इस मामले में राम से ऊपर है। मांझी ने साफतौर पर कहा कि ,रामायण के लेखक ने कल्पना में भी रावण को नीचा दिखाया है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट