द एचडी न्यूज डेस्क : रविवार यानी 15 मई की सुबह खेल जगत के लिए एक दुखद खबर सामने आई. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स का कार एक्सीडेंट में निधन हो गया. वह अगले ही महीने नौ जून को 47 साल के होने वाले थे. बड़ी बात यह भी है कि पिछले तीन महीने में यह तीसरे दिग्गज क्रिकेटर की मौत हुई और तीनों ही ऑस्ट्रेलिया से हैं.
ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए पिछले तीन महीने काफी दुखद रहे हैं. उसने अपने तीन दिग्गज क्रिकेटरों को खोया है. इससे खेल जगत में भी मातम पसरा हुआ है. सबसे पहले 4 मार्च को पूर्व विकेटकीपर बैटर रॉड मार्श का निधन हुआ. 4 मार्च को ही दूसरी खबर आई कि जादूई लेग स्पिनर शेन वॉर्न भी नहीं रहे. 74 साल के रॉड मार्श की तरह 52 साल के वॉर्न का भी हार्ट अटैक निधन हो गया. अब तीन महीने पूरे ही हुए कि एंड्रयू साइमंड्स ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया.
https://twitter.com/ani_digital/status/1525690641128497152?s=20&t=pQkL0iWbMDXrI685diDaDw
साइमंड्स ने भी अलविदा कहा
अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स भी नहीं रहे. उनका शनिवार (14 मई) रात करीब 10:30 बजे कार एक्सीडेंट में निधन हो गया. क्वींसलैंड पुलिस ने बताया कि यह हादसा शहर से लगभग 50 किलोमीटर वेस्ट के हर्वे रेंज में शनिवार रात करीब 10:30 बजे हुआ था. सायमंड्स अगले ही महीने नौ जून को 47 साल के होने वाले थे. सायमंड्स ने अपने करियर में 26 टेस्ट, 198 वनडे और 14 टी-20 मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने टेस्ट में 1462, वनडे में 5088 और टी20 में 337 रन बनाए हैं. सायमंड्स ने आईपीएल में भी डेक्कन चार्जर्स और मुंबई इंडियंस के लिए 39 मैच खेले, जिसमें 974 रन बनाए.