PATNA : आज बिहार में बजट पेश होगा। इसको लेकर बिहार के पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने किसानों के हक ने कहा मुझे पूर्ण विश्वास है कि ,आज बिहार विधानसभा में सरकार के द्वारा जो बजट पेश होगा। वह बिहार के 75% किसानों के हक में होगा।इसके साथ ही बिहार में किसानों की आमदनी को बढ़ाने के लिए मंडी कानून और मंडियों के निर्माणों के लिए बजट में जरूर प्रावधान होगा।
तेजस्वी यादव ने कहा था कि ,अगर सुधाकर सिंह ऐसा बयान दे रहे हैं तो वह आरएसएस और बीजेपी के इशारों पर काम कर रहे हैं इसको लेकर सुधाकर सिंह ने कहा ,मैंने जो सभी बयान पहले दिए हैं। वह सभी पब्लिक डोमेन में है. इसके सिवा जो सवाल है ,उस पर मुझे कुछ नहीं कहना मेरे बारे में कौन व्यक्ति क्या कह रहा है यह उनकी व्यक्तिगत राय है.
जहां तक मुझे गाइड करने का सवाल है, बिहार की 14 करोड़ जनता की हिमायत करने के लिए बिहार विधानसभा के भीतर में आया हूं। यही हमारी प्राथमिकता दी है. जिसको मैं कर रहा हूं.मैं जनता के सवालों को पहले भी मुख्यमंत्री के सामने रखा हूं और आगे भी मैं मुख्यमंत्री से सवाल पूछता रहूंगा यह मेरी ड्यूटी है.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट