द एचडी न्यूज डेस्क : चुनावी रणनीतिकार व जदयू के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर बहुत दिनों बाद सोशल मीडिया पर आए हैं. प्रशांत किशोर ने ट्वीट के जरिए बिहार सरकार व सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. बिहार में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होना है. इसी को लेकर सभी पार्टियां एक्टिव होते नजर आ रही है.
प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर कहा कि बिहार का भाग्य बदलने के लिए मोदी जी ने 1.25 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा की थी. सुना है बिहार को ये पैकेज मिल चुका है! भाग्य बदलने की बात छोड़िए, लोग तो हैरान हैं कि किसी को इसकी खबर तक नहीं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कम से कम आप अपने नेता अमित शाह के इस दावे की पुष्टि तो कर दीजिए.