PATNA: अब खबर छात्रों से जुड़ी हुई है, जो NEET/IIT-JEE की तैयारी करना चाहते हैं। बिहार का सबसे बेहतरीन शैक्षणिक संस्थानों में से एक PHYSICS BY IITian राकेश सिंह नया बैच शुरू करने जा रहे हैं। संस्थान के निदेशक राकेश सिंह ने द एच डी न्यूज से खास बातचीत में इस नए सत्र (SESSION) का खुलासा किया है। निदेशक राकेश सिंह ने बताया कि IIT-JEE/NEET की तैयारी करने वाले स्टूडेंटस के लिए 15 जून 2022 से नया बैच शुरू होगा।
बिहार के इतिहास में पहली बार Practical की सुविधा लेकर आने वाला कोई संस्थान है तो वो हैं Physics By IITian Rakesh Singh.आपको बता दें कि IIT/NEET के लिए नया बैंच का इंतजार स्टूडेंटस को हर साल बेसब्री से रहता है। अपने बेहतरीन रिजल्ट के लिए Physics By IITian Rakesh Singh संस्थान पूरे बिहार में प्रसिद्ध है।
छात्रों की सहुलियत के हिसाब से बता दें कि Physics By IITian Rakesh Singh पटना के बोरिंग रोड स्थित कुमार टावर के चौथे तल्ले पर है। जहां हर साल बिहार के दूर दराज से छात्रों का जमाबड़ा लगा रहता है। इस साल भी उम्मीद है कि Physics By IITian Rakesh Singh के नए बैच की शुरूआत के साथ छात्रों का भविष्य भी उज्जवल होगा। खास बात यह है कि हर साल की तरह इस साल भी गरीब लाचार एवं आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए स्पेशल ऑफर दिया जा रहा है जिसमें स्कालर्शिप की सुविधा दी जाएगा।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट