PATNA CITY: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की किडनी ट्रांसप्लांट सिंगापुर में होनी है। जिसको लेकर पूरे देश में दुआओं का दौर जारी है। आज राजद विधायक रीतलाल यादव एवं बिहार सरकार मंत्री आलोक मेहता ने पूजा अर्चना करते हुए मंगल आरती गाते हुए हवन कार्यक्रम का आयोजन किया। लालू के प्रति आस्था जताते हुए जल्द से जल्द ठीक होकर बिहार लौटने की बात कही।
वहीं दूसरी तरफ लालू प्रसाद का सफल ऑपरेशन को लेकर अगमकुआं शीतला मन्दिर में युवा राजद की ओर से हवन का कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर सभी कार्यकर्ताओं ने लालू यादव की दीर्घायु एवं सफल ऑपरेशन होने की कामना माता शीतला से की।
लालू के स्वास्थ्य एवं सफल आपरेशन की कामना करते हुए राजद कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगमकुआँ शीतला मन्दिर से हमारे नेता लालू प्रसाद यादव का गहरा संबंध रहा है।
जब कभी राजद या लालू परिवार पर कोई संकट या उनपर विपदा आई है, माता ने बड़े आसानी से उनकी बिपदा को खत्म किया है। आज एकबार फिर उनपर विपदा आई है, इसलिय हम सभी माता शीतला के दर पर पहुँचकर उनकी सफल ऑपरेशन की कामना कर रहे हैं।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट