PATNA : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का ऑपरेशन सिंगापुर में चल रहा है. दूसरी तरफ उनके लिए पूरे बिहार में कल से अब तक लगातार दुआएं मांगने का दौर जारी है. कहीं मंदिर में हवन और पूजा-पाठ कराये जा रहे हैं तो कहीं मजार में चादरपोशी की जा रही है. इसी क्रम में राजधानी पटना के दरगाह हजरत शाह जलाल शहीद रहमतुल्ला अलेह हाई कोर्ट मजार में राजद एमएलसी मोहम्मद कारी शोएब और अन्य राजद नेताओं द्वारा चादर पोशी की गई.
इसके साथ ही इस दौरान लालू प्रसाद यादव और उनकी पुत्री रोहिणी आचार्य के सफल ऑपरेशन की दुआएं मांगी गई. इस दौरान कारी शोएब ने कहा कि, आज पूरा मुल्क लालू यादव के लिए दुआ मांग रहा है. लालू यादव एक ऐसे शख्स हैं जिन्होंने करोड़ों वंचितों को इन्साफ दी. इसके साथ ही कारी शोएब ने रोहिणी आचार्य जज्बे को भी सलाम किया। बता दें कि, कल से ही राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में राजद के नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा कहीं मंदिर में पूजा की जा रही है तो कहीं मजार में चादरपोशी की जा रही है.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट