PATNA: जन सुराज पदयात्रा के दौरान आज पूर्वी चंपारण के आदापुर में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि देश भर में बिहार सिर्फ मजदूर बनाने का काम करता है, जिस भी राज्य को मजदूरों की आवश्यकता होती है सबसे पहले बिहार याद आता है। आज बिहार में ऐसा कोई घर नहीं है, जहां से एक भी जवान व्यक्ति घर से बाहर मजदूरी करने ना गया हो और वह भी मात्र 10 हजार से 15 हजार रुपए के लिए।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट
