मगलवार को जमुई प्रखंड प्रशासन के द्वारा 400 राहगीरों को भोजन कराया गया ,चकाई प्रखंड झारखंड बिहार के बॉर्डर पड़ता है बॉर्डर से लेकर प्रखंड परिसर तक में प्रशासन के द्वारा दूर दराज से आए हुए लोगों को जिला कल्याण पदाधिकारी भवानंद राय के द्वारा दाल भात सब्जी खिलाया गया वही सभी लोगों का शारीरिक जांच किया गया उसके बाद सभी को ठीक-ठाक पाया गया वही कुछ लोग बंगाल से पैदल चलकर आए थे जिनको प्रखंड परिसर में भोजन कराया गया

अंचलाधिकारी अजीत कुमार झा थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी बॉर्डर पर आए हुए लोगों की पूछताछ की और उनको रहने के लिए एस के हाई स्कूल में ठहराया गया उन्होंने कहा गाड़ी की व्यवस्था होगी तो उन्हें अपने घर पहुंचा दिया जाएगा वही प्रखंड कर्मी राजीव सिन्हा सूरज कुमार उमाशंकर कुमार टिंकू कुमार राजेश कुमार लोग सुबह से लेकर शाम तक हर व्यवस्था का ध्यान रखते हैं .

चकाई से अमित कौशिक की रिपोर्ट