बेगूसराय : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को एवं लगे लॉकडाउन को लेकर गरीब लोगों के बीच खाने-पीने के संकट सामने आ गई है. जिसको लेकर बलिया व्यवसायिक संघ के द्वारा गुरुवार को दूसरा दिन करीब 500 लोगों के बीच घर घर जाकर कई वार्डों में खाने का पैकेट पूड़ी, सब्जी और अचार का पैकेट बनाकर वितरण किया गया.

वहीं व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष राकेश रोशन मुन्ना ने बताया कि इस समय गरीबों के बीच बहुत बड़ी समस्या सामने खड़ी हो गई है. जिसको लेकर हम लोगों ने यह निर्णय लिया है कि 14 अप्रैल तक लगे लॉकडाउन में सभी गरीबों के बीच घर-घर जाकर प्रतिदिन 400 से 500 खाने का पैकेट का वितरण कराएंगे. मेरा मुख्य उद्देश्य यह है कि गरीब लोग भूखा ना रहे और मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है.

जीवेश तरुण की रिपोर्ट