पटना: राजधानी पटना में आज यानी की 7 अगस्त को बिहार के सभी जिलों में जनविरोधी मुद्दों पर महागठबंधन के द्वारा प्रतिरोध मार्च निकला गया. भ्रष्टाचार,महंगाई और जनविरोधी मुद्दों पर निकले गए इस मार्च को लेकर राजद कार्यकर्ता ने कहा की सरकार की अब लीपा-पोती नहीं चलेगी। बात होगी तो लोगो को महंगाई से आज़ादी दिलाने की.
इस मार्च को बिहारवासियों के हक़ और परेशानियों को देखते हुए आयोजित किया गया है. साथ ही साथ नौ-जवानों के रोजगार की मांग को लेकर भी सरकार के खिलाफ यह लड़ाई लड़ी जा रही है. पटना की सड़कों पर मोर्चा कर रहे लोगो में इसको लेकर उत्साह देखने को मिला. उत्साहित कार्यकर्ता कड़ी धुप के बावजूद संगीत और लोकगीतों के जरिए सरकार पर तंज कसते हुए नज़र आए. इस दौरान कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ द्वारा राजद कार्यकर्ताओं ने न सिर्फ केंद्र और राज्य सरकार पर तंज कसा बल्कि तेजस्वी यादव और तेज प्रताप के ऊपर भी गीत गाए.
गीत के बोल ‘जुगल जोड़ी- जुगल जोड़ी दोनों सरकार चलाइए, जुगल जोड़ी बड़का बनी है,उपमुख्यमंत्री तो छोटका बनी है, मुख्यमंत्री जुगल जोड़ी हो जुगल जोड़ी’ के साथ कार्यकर्ता सड़कों पर झूमते और गाते नजर आए. वही मगठबंधन ने मार्च प्रदर्शन कर सरकार तक अपंनी बातें बखूबी पहुंचाई है.
– पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट