मुजफ्फरपुर : जिले में लगातार बढ़ रहे करोना संक्रमण के मामले सब को डरा रही है. वहीं जिले में कहीं भी कोविड-19 का पालन नहीं हो रहा है. तस्वीरें मुजफ्फरपुर के औराई में जहां महावीरी झंडा मेला का आयोजन, सकरा के मछही मलंग स्थान के समीप ग्यारह दिवसीय कथा प्रवचन का आयोजन और सकरा में ही आयोजित चौहार मल की जयंती समारोह की है. आम लोगों को ना तो खुद का और ना ही अपने परिवार का ख्याल है अगर इस भीड़ में कोई पॉजिटिव व्यक्ति का संपर्क हुआ हो तो समझ सकते हैं संक्रमण मुजफ्फरपुर में कैसा रूप ले सकता है, लेकिन इस बात की किसी को फिक्र तक नहीं चाहे आम हो या खास सभी लोग मानने को तैयार नहीं है.
आपको बता दे कि जिले में बीते चार दिनों में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है. अभी मुजफ्फरपुर जिले में कुल मिलाकर 255 पॉजिटिव केस है जबकि 103 लोगों की जिले में कोरोना से मौत हो चुकी है. सरकारी आंकड़ों की माने तो अब तक बीते जिले में 116 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. वहीं दूसरी ओर लगातार बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा लगातार समीक्षा बैठकों का दौर जारी है लेकिन चाहे वह अधिकारी हो पदाधिकारी हो या फिर आम जनता अपनी अपनी जवाबदेही समझने में मुजफ्फरपुर में सभी कर रहे हैं कोताही.
आखिर सवाल उठता है कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में इतने बड़े आयोजन किए जा रहे हैं इसका परमिशन किसके द्वारा जारी किया गया. अगर परमिशन नहीं जारी किया गया तो फिर प्रशासन ऐसे आयोजन पर रोक क्यों नहीं लगाया या यूं कहें कि प्रशासन कोविड संक्रमण बढ़ने का इंतजार कर रहा है.
वहीं पूरे मामले पर मुजफ्फरपुर डीएम प्रणव कुमार ने कहा कि बीते सप्ताह से करोना कि दूसरी लहर में कई नए केस सामने आए हैं. एक्टिव केसों की संख्या ज्यादा बड़ी है. जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 सेंटर भी तैयार कर लिया गया है. ताकि जरूरत पड़ने पर उसका उपयोग हो लेकिन डीएम ने खुद कहा कि प्रशासन के साथ-साथ सभी लोगों को आगे आना होगा. अपनी जिम्मेदारी और भूमिका समझनी होगी. जिला प्रशासन द्वारा लगातार जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. समय-समय पर मास्क चेकिंग अभियान भी किया जा रहा है उसे और बढ़ाया जाएगा. लेकिन जरूरत है हम सभी को अपने दायित्व को समझने की सभी मिलकर कोविड-19 कंट्रोल कर सकते हैं.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट