द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में तबाही का मंजर अब यह हो गया है कि पहले तो कोरोना और वज्रपात से लोग परेशान थे, लेकिन अब बाढ़ ने तबाही मचा रखी है. सूबे की लगभग नदियां उफान पर है, जिससे कई प्रखंडों में पानी घुस गया है. और गांवों के घरों में भी पानी जमा हो गया है. आलम ऐसा हो गया है कि लोग अपने- अपने घरों को छोड़ पलायन करने पर मजबूर हैं.
बाढ़ ने ऐसी तबाही मचाई है कि बिहार में डूबने से आठ लोगों की मौत हो चुकी है. बाढ़ ने लगभग जिलों को प्रभावित कर दिया है. पश्चिम चंपारण में जहां चार लोगों की मौत हुई है, वहीं मुजफ्फरपुर के गायघाट में चार लोगों की डूबने से मौत की खबर है. पश्चिम चंपारण में दो का शव निकाला गया है जबकि दो अन्य की तलाश जारी है. मुजफ्फरपुर में बच्चियों की डूबने से मौत हुई है.
बिहार में बाढ़ से सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण जिले प्रभावित हुए हैं. तटबंध वाले इलाके और निचले इलाके में में रहने वाले लोगों ने नेशनल हाईवे पर आशियाना बना लिया है. जिनके खाने पीने का कोई ठिकाना नहीं है.