द एचडी न्यूज डेस्क : जिले में कई नदियां उफान पर है. जिसमे से एक बूढ़ी गंडक उफान पर है. कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है और तबाही मचा रहा है. वही बाढ़ के पानी से कोलवा पैगंबरपुर के सैकड़ों परिवार बेघर हो गए हैं. उनके घर बाढ़ के पानी में डूबे हुए हैं, जिसकी वजह से सभी लोग पलायन कर मुजफ्फरपुर-पूर्णिया फोरलेन पर जीवन जीने को मजबूर हैं.
लगातार बढ़ते जलस्तर के कारण आसपास के लोग भयभीत हैं. रात में सो भी नहीं पा रहे हैं. मजबूरी में सभी को पलायन करना पड़ रहा है. लोगों में जिलाप्रशासन के ख़िलाफ नाराजगी भी है. इधर, जिलाधिकारी ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया है. वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि स्थिति पर पूरी नजर है. बाढ़ पीड़ितों के लिए हर संभव मदद की जा रही है. वहीं कटरा औराई में भी नाव की व्यवस्था की जा रही है.