बिहार के वैशाली मे वाया नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से नदी किनारे बसे घरो में पानी प्रवेश करने लगा है. लालगंज-फकुली मार्ग के वाया नदी पुल से सटे पश्चिम टोला में घुटने भर पानी आ चुका है. उफनाई नदी का पानी करीब आधा दर्जन घरो में घुस चुका है. नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से घरों से होकर बगल के खेतों में भी पानी जमा हो गया है जिसकारण लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है.
जिन घरों में पानी प्रवेश कर गया है वह अपने-अपने सामानों के साथ सुरक्षित स्थान की तलाश में निकल पड़े हैं. इंसान के साथ साथ मवेशी भी सड़क पर जिंदा रहने की कोशिश कर रहे हैं. इलाके में बाढ़ के पानी ने लोगों के जीवन को संकट में डाल दिया है, न तो लोगों के बाद सिर छिपाने को छत है और न ही पेट भरने का इंतजाम. नीतीश सरकार की व्यवस्था पूरी तरह नाकाम है. इलाके में मदद के लिए सरकारी स्तर पर कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है.