द एचडी न्यूज डेस्क : बाढ़ से बिहार की 14 जिलों की 110 प्रखंडों की 45 लाख की आबादी बाढ़ से जूझ रही है. बाढ़ग्रस्त इलाकों में चल रहे शिविरों में 26 हजार से अधिक लोग रह रहे हैं. आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव रामचंद्र डू ने बताया कि नदियों के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए विभाग सतर्क है. 1,193 कम्युनिटी किचेन चलाए जा रहे हैं, जिनमें हर दिन सात लाख 71 हजार 380 लोग भोजन करते हैं. बाढ़ग्रस्त जिलों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें अपना काम कर रही हैं. तीन लाख 76 हजार 508 लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है. बाढ़ के हालात की पल पल की जानकारी के लिए जुड़े रहे हमारे साथ.
10 से पहले बाढ़ पीड़ितों के खाते में भेजी जाएगी राशि
बिहार के आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि बिहार में सभी बाढ़ पीड़ितों के खाते में छह हजार की सहायता राशि 10 अगस्त से पहले भेज दी जाएगी. बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कथन बिहार के खजाने पर आपदा पीड़ितों का पहला हक है, की अवधारणा को प्रमाणित करते हुए अभी तक बिहार के एक लाख, 42,192 परिवारों के खाते में 85.32 करोड़ की राशि भेजी जा चुकी है. बिहार में अब तक 14 जिले बाढ़ से प्रभावित है, जिसमें 25,116 राहत शिविर लगाए गए है.
एनडीआरएफ ने गर्भवती को पहुंचाया अस्पताल
एनडीआरएफ के कमांडेंट विजय सिन्हा ने बताया कि गुरुवार की देर रात दरभंगा जिले में तैनात एनडीआरएफ की टीम को हनुमान नगर प्रखंड में बाढ़ से घिरे पंचोभ गांव में फंसी गर्भवती महिला को सहायता के लिए बुलाया गया. रात में लगभग 10 किलोमीटर बोट चलाकर टीम पहुंची और गर्भवती काजल मिश्रा को सुरक्षित हनुमान नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को एक टीम को सारण जिले के अमनौर प्रखंड में तैनात किया गया है. सारण में चार टीमें काम कर रही हैं. शुक्रवार को एनडीआरएफ की टीम ने सारण में 600 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया. सिन्हा ने बताया कि अब तक बिहार के विभिन्न जिलों में प्रशासन के सहयोग से रेस्क्यू ऑपेरशन चलाकर 8,600 को बाढ़ से बचाया गया है.
बाढ़ का कहर जारी
समस्तीपुर के उजियारपुर स्थित अंगारघाट थाने के मुरियारो गांव निवासी नीरज कुमार व हसनपुर थाने के धबोलिया गांव में रामबाबू यादव की जान चली गई. इधर, मधेपुरा के पुरैनी में बाढ़ के पानी में नहाने के दौरान डूबने से किशोर की मौत हो गई. इधर, कटिहार के प्राणपुर में कपड़ा साफ करने के दौरान मां-बेटी की डूबने से मौत हो गई. साथ ही कटिहार के कदवा थाना क्षेत्र की धपरसिया पंचायत के वार्ड आठ में बच्चे की मौत कमला धार में डूबने से मौत हो गई.
45 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित
मधुबनी में मधेपुर प्रखंड के भेजा थाने के करहारा गांव में ढाई वर्षीया बच्ची अंजलि की मौत हो गई. इधर, पूर्वी चंपारण के रक्सौल प्रखंड क्षेत्र के हरदिया गांव के बंगरी नदी में बांध बांधने के दौरान हरदिया के लक्ष्मी चौरसिया व सुगौली के भरगांवा पंचायत के कौवहा के अमित कुमार की मौत नदी में डूबने से हो गई. इधर, सीतामढ़ी के इंडो-नेपाल बॉर्डर को पार कर बैरगनिया बाजार आ रहे एक युवक की मौत बाढ़ के पानी मे डूबने से हो गई. वहीं, नानपुर थाना क्षेत्र की बाथ असली पंचायत में महिला डूब गई.
बाढ़ में डूबने से बिहार में 13 की मौत
बाढ़ के पानी में डूबने से शुक्रवार को उत्तर बिहार में 10 व भागलपुर में तीन लोगों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, पश्चिमी चंपारण में तीन, मधुबनी में एक, पूर्वी चंपारण में दो, सीतामढ़ी में दो, समस्तीपुर में दो और भागलपुर के मधेपुरा में एक और कटिहार में दो की जान चली गई. पश्चिमी चंपारण के बेतिया में सात वर्षीय बच्चा समेत दो लोगों व चनपटिया नगर पंचायत के वार्ड संख्या 10 स्टेशन रोड निवासी सजाद कुरैशी अहिर की जान चली गई. मधुबनी में मधेपुर प्रखंड के भेजा थाने के करहारा गांव में ढाई वर्षीया बच्ची अंजलि की मौत हो गई.