मधुबनी : बिहार विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण, भयमुक्त व निष्पक्ष कराने को लेकर जयनगर पुलिस व बीएसएफ जवानों ने शनिवार को फ्लैग मार्च निकाला. जयनगर के अपर एसडीओ, डीएपी व थानेदार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. थाना से निकलकर शहीद चौक होते हुए कमलारोड, भेलवाटोला और मेन रोड वाटरवेज होते हुए पुन: थाना पहुंचा. इस क्रम में पुलिस ने रास्ते में बाइक व चार पहिया बाहन का सघन वाहन अभियान भी चला कर आवश्यक कागजात व हेलमेट आदि की भी जांच की गई. हेलमेट नहीं पहने वालों से जुर्माना वसूली की गई.
इस दौरान अधिकरियों ने लोगों से आगामी सात नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में बिना किसी भय के शांतिपूर्ण ढंग से मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि चुनाव में बाधा उत्पन्न करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा. इसके लिए प्रशासन कटिबद्ध है. फ्लैग मार्च में जयनगर के अपर एसडीओ गोविंद कुमार, डीएसपी शौर्य सुमन, सीओ संतोष कुमार और थाना अध्यक्ष संजय कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
पप्पू कुमार पूर्वे की रिपोर्ट
