पटना : पूरे देश में आज 72वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर विधानसभा परिसर में झंडोत्तोलन किया. इस मौके पर विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह समेत गणमान्य नेता मौजूद रहे. विधानसभा अध्यक्ष देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. साथ ही उन्होंने कामना की 21वीं सदी का भारत विश्व गुरु बने और कोरोना काल से उभरकर भारत विश्व में अपनी एक अलग पहचान बनाएं.
बिहार विधानसभा के सभापति अवधेश नारायण सिंह में 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर विधान परिषद प्रांगण में झंडोत्तोलन किया. इस मौके पर बिहार विधानसभा के अध्यक्ष समेत गणमान्य नेता मौजूद रहे. इस मौके पर विधान परिषद के सभापति ने देशवासी और बिहारवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. उन्होंने कहा कि देश करोना काल में विकास की गति धीमी हो गई थी. मगर देश में अब विकास की गति फिर से तेज हो गई है और इसी गति के साथ देश का विकास बढ़ता रहे.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट