द एचडी न्यूज डेस्क : भारत आज अपने 72वें गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहा है. इस मौके पर दिल्ली के राजपथ पर परेड निकली. जहां भारत ने अपनी शक्ति दुनिया के सामने दिखाई. अलग-अलग राज्यों की झलकियों के साथ देश की सेना की ताकत यहां दिखाई दी. साथ ही पहली बार राफेल लड़ाकू विमान ने अपना दम दुनिया के सामने परेड में दिखाया. वहीं बिहार के ऐतिहासिक गांधी मैदान में राज्यपाल फागू चौहान ने झंडोत्तोलन किया. उनके साथ सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद थे.
वहीं बिहार कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में झंडोत्तोलन हुआ. प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने झंडोत्तोलन किया. बिहार प्रभारी भक्त चरण दास समेत कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे. बिहार प्रभारी ने कहा कि देश में संविधान को तोड़-मरोड़ कर खत्म करने की साजिश चल रही है. देश की आजादी खतरे में है. किसानों को उनका हक मिले. आज के दिन देश की जनता इस पर मंथन करें. बता दें कि दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में भी ध्वजारोहण किया गया. वहां भी कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट