PATNA CITY: बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। ऐसे में कानून का उल्लंघन कर शराब तस्कर शराब बेचने और पीने से बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस ने ऐसे धंधे से जुड़े पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 25 लीटर देशी शराब भी जप्त किया गया है।
मामला पटना सिटी के बाईपास थाना क्षेत्र की हैं। बाईपास थाना पुलिस ने शराब बेचने में और पीने में पाँच लोगों को गिरफ्तार किया है। मीडिया से बात करते हुए बाईपास थाना के पुलिसकर्मियों ने बताया कि शराब पीने के आरोप में रवि पासवान को बाहरी बेगमपुर इलाके से , शिवलाल पासवान और रविन्द्र रविदास को धवलपुरा से गिरफ्तार किया गया है।
जबकि शराब बेचते बेगमपुर निवासी सुभाष चौधरी को 25 लीटर देशी शराब के साथ धवलपुरा से गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही दीवाली के मौके पर अवैध जुआ के धंधे से जुड़े लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। 18 अक्टूबर को गेसिंग जुआ कांड में नामजद अभियुक्त विकास कुमार को बेगमपुर स्थित उसके घर के पास से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट