झारखंड की राजधानी रांची के बाद कोरोना हॉटस्पॉट बने बोकारो के लिए एक अच्छी खबर आई है। एमजीएम जमशेदपुर से बुधवार की शाम आई कोरोना सैंपल की रिपोर्ट जिले के लिए राहत भरी खबर लेकर आई। बुधवार को मिली आठ रिपोर्ट नेगेटिव रही। बोकारो जनरल अस्पताल के चिकित्सकों और कोरोना योद्धाओं के प्रयास से यहां एडमिट 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज तेजी से रिकवर कर रहे हैं। सबसे राहत भरी खबर यह है कि बोकारो जिले पहला कोरोना पॉजिटिव केस चन्द्रपुरा प्रखण्ड अंतर्गत तेलो की एक महिला का था उसकी दूसरी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। महिला के साथ उसकी दो पोतियों और पिपराडीह निवासी धर्मप्रचारक की रिपोर्ट नेगेटिव है। साथ ही गोमिया प्रखण्ड अंतर्गत साडम के एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। कुल पांच मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव है। इससे चिकित्सक खासे उत्साहित हैं। पांचो कोरोना पॉजिटिव मरीजों का दोबारा सैम्पल लिया गया है। ये रिपोर्ट भी नेगेटिव आती है तो उनको बीजीएच के कोविड वार्ड से डिस्चार्ज कर दिया जायेगा।
तेलो की महिला तब्लीगी जमात से जुड़ी है। वह मार्च महीने में बांग्लादेश के ढाका मरकज में शामिल होने के बाद दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में भी शरीक हुई थीं। उसके कारण ही बोकारो के तेलो गांव में कोरोना वायरस का फैलाव हुआ।
राकेश की रिपोर्ट