बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। प्रदेश में बुधवार को फिर पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं जिसके साथ इसके मरीजों की संख्या 131 हो गई है। बिहार की राजधानी पटना में मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है।
पटना के खाजपुरा में आज जो तीन पीड़ित मिले है, सभी एक ही परिवार के हैं और पूर्व में पॉजिटिव मिली महिला मरीज के घर से 300 मीटर की दूरी पर सबका घर है। सबसे बड़ी बात ये है कि पूर्व में जो महिला मरीज पॉजिटिव पायी गई थी और उसके घर के आसपास के पूरे इलाके को सैनिटाइज किया गया था। फिर में बाद में उसकी जांच रिपोर्ट निगेटिव पायी गई थी।बुधवार को मिले पांच नए कोरोना पॉजिटिव, तीन पटना के
राजधानी पटना के खाजपुरा इलाके से तीन मरीज और कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिनकी उम्र क्रमशः 30 और 57 साल की है, जिसमें दो महिलाएं और 57 साल का एक पुरुष शामिल है। इसके साथ ही बिहारशरीफ की एक 26 साल की महिला और पूर्वी चंपारण का एक 25 साल का युवक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सबकी contact tracing पता की जा रही है।