द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में इस समय प्रशासनिक महकमे से एक बड़ी ख़बर आ रही है. 12 नए आइएएस अधिकारियों को पहली पोस्टिंग मिली है. इस बाबत राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.
सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रथम चरण के व्यावसायिक प्रशिक्षण सत्र के खत्म होने के बाद बिहार संवर्ग के 2019 बैच के पदाधिकारियों को विभिन्न जिलों में पदस्थापित किया है.
अधिसूचना में लिखा गया है कि लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी में प्रथम चरण के व्यावसायिक प्रशिक्षण सत्र की समाप्ति के बाद भारतीय प्रशासनिक सेवा (बिहार संवर्ग) के वर्ष, 2019 बैच के परीक्ष्यमान पदाधिकारियों को जिला प्रशिक्षण के लिए सहायक समहर्ता एवं सहायक दंडाधिकारी के रुप में पदस्थापित किया जाता है.