बॉलीवुड: यशराज फिल्म्स ने सोमवार को फिल्म पठान से दीपिका पादुकोण का फर्स्ट लुक रिवील किया है। इस फिल्म से सुपरस्टार शाहरुख खान बॉलीवुड में पांच साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। फिल्म का मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। दीपिका के फैन्स को यह काफी पसंद आ रहा है। वहीं शाहरुख खान और दीपिका के फैन्स का मूवी के लिए एक्साइटमेंट बढ़ गया है।
यशराज फिल्म्स ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, ‘वह निशाना लगाने के लिए तैयार है, पेश करते हैं हैं पठान में दीपिका पादुकोण। फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने कहा कि पठान में दीपिका की एक जबरदस्त भूमिका है जो सभी के होश उड़ा देगी। दीपिका पादुकोण एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं। ‘पठान’ में उनकी उपस्थिति हमारी फिल्म को और भी रोमांचक और भव्य बनाती है। अभी तक किसी ने पठान में उनका लुक नहीं देखा है और हम अपने ऐक्शन ड्रामा में उनकी एक झलक पेश करने के लिए रोमांचित हैं।
पठान फिल्म में एक बार फिर दीपिका और शाहरुख की जोड़ी साथ देखने को मिलेगी। इससे पहले इनकी जोड़ी ‘ओम शांति ओम’ ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में देखने को मिली थी। पठान फ़िल्म में शाहरुख और दीपिका के साथ जॉन अब्राहम भी नज़र आएंगे। फिल्म 25 जनवरी को हिंदी, तमिल और तेलुगु में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।