नई दिल्ली : पूरा देश इन दिनों संपूर्ण लॉकडाउन और सीलिंग की वजह से कैद है. बावजूद इसके कोरोना वायरस का कहर रोके नहीं रुक रहा. देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 64 सौ से ज्यादा हो गई है. 199 लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं. गुरुवार को दिल्ली में कोरोना के 51 नए केस आने के बाद 720 हो गई है, जिनमें 430 मरकज से जुड़े हैं.

असम में पहली मौत
कोरोना वायरस की चपेट में आकर अब तक 199 अपनी जान गंवा चुके हैं. असम में आज कोरोना से पहली मौत हुई. सिलचर मेडिकल कॉलेज में 65 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया है. वह सऊदी अरब से लौटे थे. असम में कोरोना के कारण मौत का यह पहला मामला है.

अब तक 6412 लोग संक्रमित
कोरोना महामारी की चपेट में अबतक देश के 6412 लोग आ चुके हैं, जिनमें 199 लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा है. यूपी में बीते 24 घंटे में 51 नए मामले आने के बाद मरीजों की संख्या 410 हो गई है, जिनमें 225 तबलीगी जमात से जुड़े हैं. इनमें इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर शाहिद भी हैं, जिन्होंने लंबे समय तक जमात में शामिल होने की जानकारी छुपाई थी. अब उन्हें परिवार सहित क्वारनटीन किया गया है.
