गढ़वा जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से पहली मौत हो गयी है. गढ़वा के रंका में कोरोना संक्रमित आंगनबाड़ी सेविका की मौत हो गयी है. वह रंका आंगनबाड़ी केंद्र-5 की सेविका थी.
58 साल की सेविका के बारे में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरएस चौधरी ने बताया कि वह डेढ़ साल से बीमार थी. उसकी मृत्यु के बाद कोरोना जांच करायी गयी, तो रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. उसके घर के चार लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही प्रखंड में कोरोना के 6 नये मामले सामने आ गये हैं.