PATNA CITY: बिहार में ज्यादातर अपराधिक घटनाएं आपसी रंजिश के कारण होती है। जिसमें कई मामले में जान भी चली जाती है। ऐसा ही मामला बिहार की राजधानी पटना में देखने को मिला, जब रात को भोज खाकर लौट रहे एक पक्ष के लोगों पर दूसरे पक्ष के लोगों ने गोलीबारी शुरू कर दी। पहले से घात लगाए लोगों के बीच गोलीबारी की घटना से गांव में हड़कंप मच गया।
आपसी विवाद में हुई गोलीबारी में एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। यह घटना खुशरुपुर थाना के मालपुर गांव में शनिवार की रात दस बजे के करीब घटी है। मृतक का नाम राम प्रताप है, जो मालपुर गांव का निवासी था। पिता विमल सिंह के मुताबिक रामप्रताप अपने साथियों के साथ पास के गांव से भोज खाकर लौट रहा था। रामप्रताप अपने घर के पास पहुंचने ही वाला था कि गांव में एक घर के छत से रामप्रताप के ऊपर फायर कर दिया। इस घटना में रामप्रताप की मौके पर ही मौत हो गई।
हालांकि आपसी विवाद में दोनो पक्ष की ओर से गोलीबारी किए जाने की खबर है। घटना से अक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने गांव के पास पटना बख्तियारपुर हाईवे को सुबह से ही जाम कर रखा है। लोकल पुलिस हाईवे जाम कर रहे लोगों को समझने में जुटी है। पटना सिटी एसडीएम मुकेश रंजन और फतुहा एसडीपीओ राजेश कुमार मांझी के समझने के बाद ग्रामीणों ने करीब पांच घंटे बाद हाईवे को जाम मुक्त कर दिया।
पटना के फतुहा से फिरोज आलम की रिपोर्ट