PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है। जहां राजधानी पटना में अपराधियों का दुस्साहस बढ़ते हुए नजर आ रहा है। आपको बता दें कि हाँ चेकिंग के दौरान एक पुलिसकर्मी पर दिनदहाड़े गोलियां बरसाई गई है। वहीं पुलिस कांस्टेबल का नाम राम अवतार बताया जा रहा है। साथ ही घटना के बाद आस – पास हड़कंप मच गया है। साथ ही एसएसपी घायल सिपाही से मिलने निजी अस्पताल पहुंचे है।
बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी की पैर में गोली लगने की वजह से बुरी तरह से घायल हो गया है। साथ ही गोली मारने के बाद अपराधी मौके पर से फरार होने में कामयाब रहा। मिली जानकारी के अनुसार घटना पत्रकार नगर थाना इलाके के काली मंदिर रोड के पास की है। फिलहाल उसे पटना के नर्सिंगहोम में भर्ती कराया गया है । जहां उसका इलाज चल रहा है।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट