छपरा : बिहार के छपरा से एक बड़ी खबर आ रही है. चुनाव पूर्व हिंसा में मुखिया प्रत्याशी के समर्थक के साथ फायरिंग की गयी जिसमें एक युवक की मौत हो गई है. बताया जा रह है कि मुखिया के काफिले पर फायरिंग की गई. जिसके चलते एक युवकी की मौत हो गई जबकि एक की गंभीर हालत बतायी जा रही है. छपरा के रसूलपुर थाना के रसूलपुर बाजार में दिनदहाड़े घटना हुई.
रसूलपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर चैनपुर सड़क मार्ग पर गोली चलने से एक युवक की मौत हो गई. मुखिया प्रत्याशी रीता देवी के देवर घायल हो गए. मौके पर पुलिस पहुंच मामले की जांच में जुट गई है. मृतक की पहचान एकमा थाना क्षेत्र के परसागढ़ निवासी प्रदीप पटेल की पुत्र नीतीश कुमार उर्फ मारुति पटेल बताया जाता है.
वहीं दूसरा घायल व्यक्ति रसुलपुर मुखिया प्रत्याशी रीता देवी का देवर मनोज कुमार बताया जाता है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मुखिया प्रत्याशी रीता देवी जनसंपर्क में रसूलपुर पंचायत का दौरा कर रही थी. रसूलपुर बाजार के निकट अज्ञात अपराधियों ने उनके काफिले पर फायरिंग कर दी. जिस मामले में चालक की मौत हो गई जबकि मुखिया के देवर ही हालात गंभीर है. जिनका इलाज एकमा में चल रहा है.