अहियापुर में पूर्व मंत्री रमई राम के समक्ष राजद नेता अर्जुन पर फायरिंग की खबर सामने आयी है। घटना स्थल से तीन खोखे भी मिले हैं। पुलिस जांच में जुटी है।
सोनू शर्मा, मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र के बड़ा जगरनाथ में पूर्मं मंत्री रमई राम के मौजूदगी में एक राजद नेता पर अपराधियों ने साेमवार को में अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस घटना में राजद नेता अर्जुन राय हालांकि बाल बाल बच गये। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सिटी एसपी, नगर डीएसपी सहित अहियापुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई।
घटना के सम्बंध में राजद नेता अर्जुन राय ने बताया कि कोरोना को लेकर राहत शिविर कैम्प लगाया गया था। जिसमें पूर्व मंत्री रमई राम सहित कई लोग पहुंचे हुए थे। इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार अपराधी पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी। मौके पर पहुंचे सिटी एसपी नीरज कुमार ने पूर्व मंत्री पर फायरिंग की बात इनकार करते हुए घटना के संबंध में बताया कि अर्जुन राय पर फायरिंग हुई है। आपसी विवाद सामने आ रहा है। मौके से पुलिस ने तीन खोखा बरामद किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है आगे जो भी तथ्य सामने आएगा उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।।